गाडरवारा। गत दिवस कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना  के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप गतिविधियों  के अंतर्गत कन्या शाला गाडरवाड़ा एवं नगर पालिका गाडरवारा के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्राओ के द्वारा साइकिल एवं  पैदल रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया गया। छात्राओं ने रैली में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।  रैली में कन्या शाला से ज्योत्सना दुबे एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे । रैली में नगर पालिका की और से गीता वाल्मिकी , शुभांशु साहू , मेघा गुप्ता ,नरगिश खाना ,रीता महेरा जंडेल कौरव आदि उपस्थित रहे

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL