राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,गाडरवारा द्वारा शाखा में मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव
नगर की वीर फ़तेह सिंह संयुक्त विद्यार्थी सायं शाखा एवं महाराणा प्रताप तरुण महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रातःशाखा का संयुक्त रूप से शनि मंदिर तालाब परिसर, गाडरवारा में वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं सभी स्वयंसेवक बंधुओ ने शनि मंदिर प्रांगण एवं आस पास उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों राहगीरों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित की।कार्यक्रम में नगर कार्यवाह अंकित जी राजपूत,नगर महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख हर्षित जी तिवारी,नगर धर्मजागरण संयोजक योगेन्द्र जी कुशवाहा,खंड बौद्धिक प्रमुख ओजस्व मालवीय,सुरेंद्र जी,आशुतोष जी कौरव,विवेक जी शुक्ला, पवन जी कौरव,आशुतोष जी यादव,मुकेश जी एवं बाल स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL