राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन
ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय गोटेगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का मगलवार को अंतिम दिवस था रासेयो के स्वयं सेवकों को प्रणाम पत्र वितरित किये गए समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जगतगुरु शंकराचार्य महाविद्यालय श्रीनगर के प्राचार्य डॉ.दिलीप पाठक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य बी डी कोष्टी विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय से प्रो.एकता उपाध्याय, संदीप राजपूत रहे कार्यक्रम का संचालक प्रशांत पटैल ने एवं आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ महेश जयसवाल, ने सभी अतिथि का किया आभार किया सात दिवसीय विशेष शिविर सहभागिता स्वयं सेवक प्रशांत पटेल, खूबचंद श्रीपाल ,राधेश्याम कुशवाहा, धर्मराज चौधरी, स्वयं सेविका कु.कुसुम ,कु.श्रद्धा ,कु.रागिनी सेन, कु.प्रेमवती,कु.कीर्ति, आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे