राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृति चयन परीक्षा का हुआ आयोजन
गाडरवारा । बीते रविवार को क्षेत्र में राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृति चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। तत्संबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स्तर पर आयोजित उक्त परीक्षा साईंखेड़ा ब्लॉक के छात्र छात्राओं हेतु बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक के लिए शासकीय उत्कृष्ट स्कूल चीचली में आयोजित की गई। विदित हो कि उक्त परीक्षा में शेक्षणिक सत्र 2021-22 के अंतर्गत शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 8 वी कक्षा के छात्र छात्राएँ सुबह 10 :45 बजे से 2:15 बजे तक शामिल हुए। बीटीआई स्कूल मे केंद्र अध्य्क्ष जयमोहन शर्मा की अगुवाई में आयोजित परीक्षा में 106 में से 104 एवं प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या के निर्देशन में आयोजित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली की परीक्षा में कुल 270 में से 262 छात्र छात्राएँ शामिल हए । परीक्षा के पहले सत्र में मानसिक योग्यता एवं दूसरे सत्र में शैक्षिक योग्यता परीक्षण के तहत छात्र छात्राओं ने प्रश्नपत्र हल किए। परीक्षा के सफल आयोजन में बीटीआई स्कूल में विनय शंकर शर्मा,चंद्रकांत विश्वकर्मा, मनमोहन शर्मा, विवेक दीक्षित,जितेंद्र दुबे, पुष्पा बरहैया, जयंती कौरव , ऋतु चौरसिया, डी एस साहू एवं उत्कृष्ट चीचली में वीरेंद्र राजपूत, सत्यम ताम्रकार, ऊषा कुरचानिया, भारत ताम्रकार , लेखराम गौतम, मधुलिका दुबे, दिनेश गौंड, दीपक मेहरा, भूषण साहू, अमित बेलवंशी, धीरज जसाठी,रजनी जगेत,गिरीश ताम्रकार एवं दीपक चौरसिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा।