राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक ने लिखी राष्ट्रीय पर्वों की उपयोगिता पर किताब
गाडरवारा। क्षेत्र के चीचली विकासखंड अंतर्गत ग्राम सलगापुर की शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक एवं राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक विपिन फौजदार ने विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्वो पर उपयोगी पुस्तक राष्ट्र निर्माण के सोपान का लेखन किया है। बीते दिवस उन्होंने पुस्तक की प्रकाशित प्रतियां जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी ,जिला शिक्षा परियोजना समन्वयक आरपी चतुर्वेदी एवं जिला रमसा प्रभारी जी एस पटैल को सादर भेंट की l उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्मी ने विपिन फौजदार द्वारा लिखित पुस्तक राष्ट्र निर्माण के सोपान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये पुस्तक विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्वों पर उपयोगी साबित होगी l
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL