राज्य स्तरीय प्रशिक्षण से सहभागिता कर लौटे क्षेत्रीय शिक्षक
गाडरवारा। बीते दिवस राजधानी भोपाल के आई ए एस ई में चल रहे 5 दिवसीय राज्य स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण में डीआरजी के रूप में क्षेत्रीय शिक्षको ने सहभागिता दी। अब ये शिक्षक 24 मई से साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्डों की शासकीय शालाओं में पहली एवं दूसरी कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षको को ब्लॉक स्तर पर आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण देंगे। विदित हो कि राज्य स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में साईंखेड़ा ब्लॉक से भानु राजपूत, देवेंद्र बसेडिया, सुनील श्रीवास, हरिगोविंद पटैल एवं चीचली ब्लॉक से विनोद सोनी, अजय मेहरालेखराम गौतम, मनीष नेमा आदि ने सहभागिता की थी। इस दौरान इन्होंने राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त धनराजू एस से भी मुलाकात कर नरसिंहपुर जिले की शेक्षणिक गतिविधियों से भी अवगत कराया था
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL