राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ लिपिक विनोद गोस्वामी के साथ थाना कोतवाली,प्रभारी नरसिंहपुर अमित विलास दाड़ी के द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में आक्रोशित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अपना कार्यालय का कामकाज बंद रखा और कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी अमित विलास दाड़ी को जिले से बाहर किए जाने की मांग की और तीन दिवस के बाद ना हटाये जाने को लेकर थाना कोतवाली घेरने और बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी । गौरतलब है कि बीते सोमवार को एक नोटिस पत्र को लेकर थाना से एक कर्मचारी एसडीएम कार्यालय पहुंचा था उक्त पत्र को लिए जाने इनकार करने पर थाना प्रभारी स्वयं एसडीएम कार्यालय नरसिंहपुर पहुंचे और वहां उपस्थित बाबू विनोद स्वामी से पत्र न लिए जाने पर अभद्रता करते हुए मारपीट की ।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL