नरसिंहपुरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के संबंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर चर्चा की गई।

      बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा रहा है। अगस्त से 31 अगस्त तक सभी मतदान केंद्रों में दावा आपत्ति दाखिल बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा। अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL