रमसा एडीपीसी ने किया निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी जी एस पटैल ने नगर के बीटीआई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की प्रयोगशालाओ को देखा एवं उनमे हो रहे निर्माण कार्यो को सराहा। उन्होंने प्राचार्य जयमोहन शर्मा के साथ स्कूल स्टाफ के शिक्षको के साथ बैठक भी की। बैठक में उन्होने ब्रिज कोर्स एवं शनिवार को आयोजित बालसभा से जुड़ी जानकारी लेते हुए कहा कि नए सत्र की शुरुआत से ही स्कूलो में पढ़ाई का बेहतर माहौल निर्मित हो एव छात्र छात्राओं के बेसिक ज्ञान में वृद्धि ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य अनूप शर्मा सहित विनय शंकर शर्मा, के के राजोरिया, मनमोहन शर्मा, जी पी कोरी, अर्पणा ब्राउन, अलका कोरी , आलोक सोनी, मधुसूदन पटैल सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। विदित हो कि जी एस पटैल नपा मतगणना प्रशिक्षण के लिए गाडरवारा आये थे प्रशिक्षण उपरांत उन्होंने बीटीआई स्कूल का निरीक्षण किया