रमसा एडीपीसी ने किया आदर्श स्कूल का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (,रमसा) के एडीपीसी जी एस पटैल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज कोर्स अंतर्गत 9 वी के छात्रो से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई की जानकारी ली एवं गणितीय प्रश्न पूछे । उन्होंने छात्रो से कहा कि नया सत्र शुरू हो गया है। शुरुआती दिनों में ब्रिज कोर्स के माध्यम से अपने ज्ञान को बढ़ाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदर्श स्कूल में रोटरी क्लब एवं स्कूल स्टाफ के सहयोग से निर्मित सुसज्जित हॉल की प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त कक्षो के निर्माण कार्य को भी देखा एवं जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य के के वर्मा, एन पी साहू, राजेश गुप्ता, के के शर्मा, अर्चना नामदेव, ज्योति शर्मा, सविता ठाकुर, आकांक्षा अवस्थी , सरिता नीखरा , मधुसूदन पटैल सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे