यू डाइस प्रशिक्षण 11 मई को
गाडरवारा। स्थानीय बीटीआई स्कूल में 11 मई दिन बुधवार को जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा के अंतर्गत प्रधानपाठको के लिए यू डाइस प्रपत्र भरने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन 2 पालियो में किया जा रहा है। साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जनशिक्षा केंद्र पलोहा एवं आमगांव छोटा तथा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक जनशिक्षा केंद्र कन्या नवीन एवं आदर्श गाडरवारा के प्रधानपाठकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL