युवाओं को उद्योग, व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण हेतु अब 22 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
नरसिंहपुर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप भोपाल द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों को स्वयं का उद्योग/ व्यवसाय स्थापित करने के लिए तीन ट्रेडों फैशन डिजायनिंग व गारमेंट मैकिंग, फूड प्रोसेसिंग तथा टेली एकाउंटिंग में 6 सप्ताह का उद्यमिता सह कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए जिले के मूल निवासी इच्छुक आवेदक अब 22 दिसम्बर तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर में जिला कार्यक्रम समन्वयक से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर अपना आवेदन दे सकते हैं। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर थी, जिसे उपरोक्तानुसार बढ़ाया गया है। इस संबंध में उनके मोबाइल नम्बर 9977149453 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
फैशन डिजायनिंग एवं गारमेंट मैकिंग और फूड प्रोसेसिंग ट्रेड में आवेदक को कम से कम 8 वीं उत्तीर्ण और टेली एकाउंटिंग ट्रेड में कम से कम 12 उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्रत्येक ट्रेड में 30 आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। प्रशिक्षण में आरक्षित वर्ग और बीपीएल श्रेणी के आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिये। आवेदन के साथ अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समग्र आईडी व 2 पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करना होंगी। प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा।