नरसिंहपुर. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का तेंदूखेड़ा हेलीपेड पर आगमन पर यहाँ मौजूद लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे आगमन हुआ। उनके साथ श्रीमती साधना सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विश्वास सारंग व श्री रामपाल सिंह थे। हेलीपेड पर कलेक्‍टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, श्रीमती साधना स्थापक, श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटैल, श्री राजीव सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL