मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाड़ली बहनों ने किया जगह- जगह स्वागत स्वागत के लिए उमड़ा जलसैलाब
मुख्यमंत्री श्री चौहान जब तेंदूखेड़ा हेलीपेड से ग्राम हीरापुर के लिए निकले, तब ऊमरपानी, भूरासुन्हेटी गांव, टेकापार, ग्वारी तिराहा, मनकापुर तिराहा, भामा और अन्य गांवों में जगह- जगह लाड़ली बहनों ने अपने भैया का जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों ने पुष्प माला एवं फूल देकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं उनके बीच पहुंचे और बच्चों को स्नेह एवं दुलार दिया। रास्ते में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकओं द्वारा धन्यवाद भैया, थैंक्यू भैया की तख्ती दिखाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। ग्राम भामा में ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित करने की घोषणा की। उन्होंने लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब हर माह की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए जल्द ही पोर्टल प्रारंभ किया जायेगा।