मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए दल गठित
नरसिंहपुर. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मध्यप्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के जिले में कुशल एवं सुचारू तकनीकी क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रवार दल गठित कर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। ये दल अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी विकासखंड/ तहसील के तकनीकी कार्य सम्पादित करेंगे और आने वाली समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।
इस सिलसिले में कलेक्टर ने सम्पूर्ण जिले के लिए जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस श्री बृजकिशोर बादल, वरिष्ठ प्रशिक्षक ई- दक्ष श्री इंद्रेश यादव एवं प्रशिक्षक ई- दक्ष श्री राहुल सोनी को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। इसी तरह अनुभाग नरसिंहपुर के लिए समग्र सुरक्षा अधिकारी करेली, सहायक प्रबंधक ई- गवर्नेंस नरसिंहपुर व करेली, अनुभाग गाडरवारा के लिए समग्र सुरक्षा अधिकारी गाडरवारा, चीचली व सांईखेड़ा तथा सहायक प्रबंधक ई- गवर्नेंस गाडरवारा, अनुभाग गोटेगांव के लिए समग्र सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक प्रबंधक ई- गवर्नेंस गोटेगांव और अनुभाग तेंदूखेड़ा के लिए समग्र सुरक्षा अधिकारी चांवरपाठा एवं सहायक प्रबंधक ई- गवर्नेंस तेंदूखेड़ा को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।