मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शुक्रवार 21 जुलाई को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने कृषि उपज मंडी गाडरवारा कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ- सफाई, टेंट, बैरिकेड्स, बैठक व्यवस्था, मंच, पार्किंग के इंतजाम माकूल रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जायें।
इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL