मित्र जागरण ग्रुप नरसिंहपुर‘ की विशेष चर्चा
शारदेय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर संगीताचार्य के पी यादव और नरसिंहपुर के जाने माने कवि कुज बिहारी यादव के सानिध्य और मित्र जागरण ग्रुप के संचालक विष्णु विश्वकर्मा की अध्यक्षता में ‘मित्र जागरण ग्रुप नरसिंहपुर‘ की विशेष चर्चा हुई। इस चर्चा में वर्तमान में आचार संहिंता के चलते हुये समस्त संगीत ग्रुपों द्वारा आयोजित किये जाने वाले संगीत काय्रक्रम और समस्त प्रकार के सांस्क्रतिक गतिविधयों पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ एवं कानून के दायरे में रहकर समस्त संगीत काय्रक्रमों को संपन्न किया जायेगा जिससे विध का उलंघन न हो। नवरात्रि में माता जी के नये नये साहित्यिक, ज्ञानवर्धक और सहज गीतों की प्रस्तुति दी जाये जिसमें फुहड़ता वाले गीतो को पुर्णतः वर्जित किया जाये। चर्चा में ‘मित्र जागरण ग्रुप‘ के समस्त सदस्यों में से अभयकांत मिश्रा, चिंटू मेहरा, अंकित कहार (कल्लू भाई), कार्तिक, विनीत, दीपक मेहरा, राजा राजपूत, अनूभव कौरव, देवेंद्र पटेल ने अपन अपने विचार रखे जिस पर वरिष्ठ जनों ने गंभीर विचार विमर्श किया।