मिढवानी में विदाई कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस ग्राम मिढवानी की शासकीय माध्यमिक शाला में 7 वी के छात्र छात्राओं ने 8 वी के छात्र छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर छात्रो ने विदाई स्वरूप हाथ से बनी ट्रॉफी दी । कार्यक्रम में प्राचार्य विनोद दुबे शिवहरि उपाध्याय , श्रीमती बबिता ठाकुर, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती शहनाज़ बनो खान , श्री शेख जफर खान और श्री प्रशांत पटेल भी शामिल हुए और विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL