मिढवानी के स्कूल में बाउंड्रीबाल का लोकार्पण एवं विदाई समारोह आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मिढवानी(देवरी) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीता पटेल के मुख्य आतिथ्य में विधायक निधि द्वारा लगभग तीन लाख रुपये की राशि से नवनिर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11 वी के छात्र छात्राओं द्वारा 12 वी के छात्र छात्राओं को उपहार देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम में बाउंड्रीबाल के लोकार्पण उपरांत विधायक श्रीमती पटैल ने शाला परिसर में पौधारोपण किया तदोपरांत विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य विनोद दुबे सहित शिक्षको ने किया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र पटैल मंझले भैया, राजेन्द्र ढिमोले ,भानू दीक्षित, लखन पटैल , कोमलसिह पटैल , प्रदीप पटैल, मलखान सिंह, सुरेश तिनगुरिया, सरपंच रघुवर ठाकुर, बीआरसी गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मधुसूदन पटैल, हल्केवीर पटैल की उपस्तिथि में विधायक श्रीमती पटैल द्वारा टीएलएम मेले में जिला एवं संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिक्षिकाओ प्रियंका अग्रवाल, सुषमा तिवारी, अंजुलता नेमा को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक विनोद दुवे, शेख जाफरखान, सिराज अहमद सिद्दगी, भानूप्रताप राजपूत, खान मेडम और लक्ष्मी राजपूत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाला के छात्र छात्राओ एवं शाला के सहयोगियों को भी विधायक श्रीमती पटैल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर विधायक सुनीता पटैल ने शाला में सभागार निर्माण हेतु विधायक निधि से ढाई लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की । उंन्होने शासकीय प्राथमिक शाला देवरी मे भी नया हैंडपंप खुदवाने की वात कही। उन्होने अपने उदबोधन में क्षेत्र के रायपुर,खैरुआ, तूमडा ,मिढवानी के स्कूलो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शिक्षको को अपनी शाला मे बेहतर कार्य करना चाहिये । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेख़ जाफर खान एवं लक्ष्मी राजपूत ने किया। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक बी एस धानक,अर्जुन पटैल , हरिओम पटैल, सचिन जोशी ,विनोद चोकसे, मालती गूजर,शिक्षक अजय शंकर तिवारी, राकेश शर्मा , सुरेन्द्र पटेल, शिवहरि उपाध्याय, प्रशांत पटैल ,चंद्रशेखर अग्रवाल सहित ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।