समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के तत्वाधान में मातृ दिवस के अवसर पर मातृ परमार्थ सेवा सम्मान का आयोजन शासकीय चिकित्सालय,गाडरवारा में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यातिथि रोगी कल्याण समिति सदस्य श्रीमती बसंती पालीवाल,पूर्व मानव अधिकार आयोग मित्र कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बबीता सिंग ,सालीचौका चिकित्सा प्रभारी डॉ शिप्रा कौरव ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत जैन, मेडिकल ऑफिसर डॉ अनामिका जैन ,रोगी कल्याण समिति  सदस्य अरुण बडकुर, समिति संस्थापक आशीष राय एवं कार्यक्रम अध्यक्षता प्रभारी शासकीय चिकित्सालय डॉ राकेश बोहरे की उपस्तिथि में भगवान श्रीगणेश एवं साईं बाबा जी के तैलचित्र की पूजना अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की प्रेरणा से अपने आत्मीयजनों की स्मृति में प्रसूति वार्ड में गर्भवती महिलाओं के लिए दूध और पानी गर्म करने हेतु इंडेक्शन चूल्हा शासकीय चिकित्सालय को भेंट किया गया। इसके उपरांत मातृ परमार्थ सेवा सम्मान से शासकीय अस्पताल में सेवारत समस्त महिला डॉक्टर,नर्स,सहायक एवं महिला सफाईकर्मी का साईं चुनरी,प्रमाण पत्र,उपहार भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। मंच का संचालन बबलू कहार एवं आभार व्यक्त आशीष राय ने किया। इस अवसर पर समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL