महिलाएं बने आत्मनिर्भर – प्रतिभा नेमा
नरसिंहपुर।जन शिक्षण संस्थान नरसिंहपुर के द्वारा संचालित ब्यूटी केयर असिसटेंट सेंटर बजरंग वार्ड में संचालित था इसके मूल्याथकंन उपरांत कार्यालय परिसर में अतिथि पार्षद प्रतिभा अस्सु नेमा की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मुख्य अतिथि प्रतिभा अस्सु नेमा ने अपने उदबोधन में कहा कि महिलाये स्व रोजगार मुखी प्रशिक्षण से अपना रोजगार स्थापित कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकती है एवं आत्म निर्भर बन सकेगीं।
अध्यक्षता कर रहे अस्सु नेमा ने कहा कि संस्थान बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है महिलायें रोजगार स्था्पित कर सकती है। मंच का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुमित दुबे द्वारा किया गया एवं आभार संस्थान के निदेशक आशीष कुमार सेन द्वारा किया गया ।इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी रोशन पटेल, मुकेश भारिया, पूनम पाली, वंदना पटेल, वर्षा सोनी एवं सभी प्रशिक्षणर्थी शामिल हुये।