नरसिंहपुर। इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना को आज 72 साल हो चुके हैं और भारत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी थी लगातार कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चंद्रशेखर आजाद, पी वी नरसिंह राव, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, देश के प्रधानमंत्री रहे हैं अगर बात मध्यप्रदेश की जाए तो यहां पर भी कांग्रेस की सरकार आई थी कांग्रेस के मुख्यमंत्री आए और चले गए मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के पुराने गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय की बात करें तो अभी कांग्रेस कार्यालय कुछ चाणक्य कांग्रेसियों का शिकार हो गया और राजनीतिज्ञ लोंगो की साजिश से जमीदोंज हो गया फिर आज तक फिर पुनः गांधी भवन का निर्माण कार्य नही हो सका जबकि आपको ज्ञात हो कि उस समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जायसवाल  थे औऱ उन्होंने उस समय गांधी भवन को भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यलय की तर्ज पर लाखों रुपए का व्यय करकें हर संगठन मोर्चा का अलग कक्ष बैठक व्यवस्था तैयार की थी ग्रमीण झेत्रो से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए रुकने एवं चाय पान भोजन विश्राम की  आदि की व्यवस्था कराई गई थी हर आयोजनों निजी तौर पर खर्च करकें कांग्रेस पार्टी को खड़ा किया था परिणाम  स्वरूप 2008 में समुचित जिले की चारों सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में आई थी। बात करें हम गांधी भवन की तो वैसे भी आए दिन सुर्खियों में बना रहता है अन्य नेताओं और व्यवस्थाओं को लेकर हंसने वाली बात तो यह है कि जहां पर सभी जिलों में जिला कांग्रेस कार्यालय बने हुए हैं तो वही नरसिंहपुर की बात की जाए तो बरसों हो गए खंडहर में तब्दील हुए जिला कांग्रेस कार्यालय को  ना बने हुए आज दिनांक तक कांग्रेस कार्यालय की स्थिति जस की तस तो बनी हुई है हां पहले से भी बदतर जरूर कह सकते हैं जहां पर कांग्रेस कार्यालय है वहां पर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी पड़ी हुई है साथ में अतिक्रमण भी दिख रहा है
कांग्रेस की ही सरकार थी और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से कह सकते थे कि जिस तरीके से भाजपा के खेमे में एक-एक करके कांग्रेस के विधायक नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं उसी तरीके से जिला की कांग्रेस कार्यलय के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी पड़ी है जबकि कार्यालय मेन रोड पर बना हुआ है यहीं से पार्टी कार्यकर्ता रैली और धरना प्रदर्शन  होते थे वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता कि इस खंडहर में तब्दील होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पर नजर नहीं पड़ी है अब सवाल यह उठता है कि बरसों पुराने जिला कांग्रेस कार्यालय जोकि खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है और चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है आखिर कब सुधरेगी इस कांग्रेश कार्यालय की दुर्दशा कौन आकर बनाएगा कांग्रेश कार्यालय भवन जो वर्षों से अधूरा पड़ा है कोई नहीं है जवाब देने वाला ना ही कोई है जो जिम्मेदारी ले सके और कह सके कि अब जिला कांग्रेस कार्यालय नरसिंहपुर में भी बनेगा या नहीं बोलने वाला ना ही कोई वरिष्ठ कार्यकर्ता और ना ही कोई युवा मे कार्यकर्ता कोई नहीं है जवाब देने को तैयार आखिर क्या होगा इस जिला कांग्रेस कार्यालय का हाल जो बरसों से अधूरा पड़ा है।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL