मप्र शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गाडरवारा। बीते दिवस मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार राजेश मरावी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षको को पदोन्नत कर उच्च पदनाम दिए जाने,पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, राज्य शिक्षा सेवा में आये शिक्षको को क्रमोन्नति देने, नियुक्ति दिनांक से गुरुजियों को वरिष्ठता दिये जाने एव केंद्र के समान यथावत वेतन एवं गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की मांगों को शामिल किया गया है। ज्ञापन देने वालों में गिरीश पटैल, रमाकांत पाराशर, विनोद सोनी, उमाशंकर अग्रवाल, प्रसन्न खत्री,रामकुमार कौरव, गुरुदयाल राय, निरंजन कौरव, संदीप स्थापक , विनोद कौरव, विनीत कौरव ,प्रकाश नामदेव, संजय मिर्धा, बनवारी नागवंशी,दौलत पटेल, मधुसूदन पटैल, संजय अवस्थी, प्रमोद सोनी,संदीप कौरव सहित अन्य शामिल रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL