मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
गाडरवारा । गत दिवस स्थानीय तहसील कार्यालय में मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार निर्मल पटले को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि छग, राजस्थान सरकारों की तर्ज पर मप्र में भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के ज्ञापन कार्यक्रम को शिक्षक संघ, अध्यापक संघ सहित अन्य संघो ने भी समर्थन दिया। इस अवसर पर भीकम सिंह कौरब, महेश अधरुज, दौलत पटैल, मलखान मेहरा, ,लालसासहब पटैल, एलडी कौरब, संदीप स्थापक, राधारमण राय,नरेश मेहरा, मधुसूदन पटैल, सोमनाथ कौरव, आर के शर्मा, कांत दुबे भी मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL