उज्जैन: मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। 5722 करोड़ रुपये की लागत से मालवा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अवंतिका नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने 534 किमी लंबी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री ने मंच से बंपर घोषणा की।

उन्होंने कहा है कि महाकालेश्वर मंदिर के लिए एयर बस चलाई जाएगी। इसके अलावा उज्जैन में बस पोर्ट भी बनाए जाएंगे, जहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उज्जैन में इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता और नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसके तहत जिले में 5722 करोड़ की लागत वाली 534 किमी. लंबी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री विजय कुमार सिंह भी शामिल रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL