मत्स्य पालन कार्य होगा स्वसहायता समूहों द्वारा
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के अतिक्रमण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जो अतिक्रमण मुक्त भूमि पर संबंधित विभाग जल्द से जल्द काम चालू करें तथा अतिक्रमण से मुक्त भूमि में तालाब बनवाकर महिला स्वसहायता समूहों से मत्स्य पालन आदि के कार्य करवाये जायें। इस दिशा में चीचली में अच्छा कार्य हुआ है, सभी एसडीएम अपने- अपने तहसीलदारों के साथ वहां जाकर भ्रमण करें।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदार व सीएमओ को निर्देशित किया कि वे पट्टा भूधारी के पट्टे ऑनलाइन दर्ज नहीं हैं, तो उन्हें धारणाधिकार में दर्ज करवायें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सभी तहसीलदार, सीएमओ व सीईओ जनपद को निर्देश दिये गये कि जिन हितग्राहियों को किस्त मिल गयी है और उनके पास जमीन उपलब्ध होने पर भी अभी तक आवास बनाने का काम शुरू नहीं किया है, ऐसे हितग्राहियों की तहसीलदार न्यायालय में पेशी की जाये। यह संबंधित सीएमओ की जिम्मेदारी होगी कि वह तहसीलदार न्यायालय से नोटिस जारी कर संबंधित को तामिल करवायें। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव की जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसे हितग्राहियों को उपस्थित करवायें।
कलेक्टर ने गन्ना रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने- अपने अनुभाग में सुगर फैक्ट्री और सहायक संचालक के साथ प्रति सप्ताह बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन किसानों का भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान एक सप्ताह में करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्यमंत्री भू- आवासीय अधिकार योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि भू- आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे जल्द से जल्द जारी करें तथा जो पट्टे रिजेक्ट किये गये हैं, उनको पुन: देख लें।