मतदान केंद्रों पर रंगोली एवं दीप प्रज्जवलित कर दिया मतदान का संदेश
गाडरवारा। गत शनिवार को विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर समस्त बीएलओ द्वारा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार, जिला पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अधिकारी दलीप कुमार के मार्गदर्शन , एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे की प्रेरणा से आकर्षक रंगोली सजाकर एवं दीपक जलाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। उक्त आयोजन के पूर्व समस्त बूथ केंद्रों पर साफ सफाई एवं आकर्षक सज्जा कराई गई। आयोजन में समस्त नपा सीएमओ, जनपद सीईओ, बीईओ, बीआरसी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं एवं बीएलओ का अहम योगदान रहा
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL