नरसिंहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ/ सुपरवाईजर समीक्षा बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर, 14 जुलाई 2023. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाले बीएलओ/ सुपरवाईजर की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के जनसुनवाई हॉल में ली। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहे बीएलओ का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफ़ना ने यहां मौजूद बीएलओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशों को सूक्ष्मता से समझाया। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार वैद्य, तहसीलदार श्री संजय मसराम एवं श्री निर्मल पटले और बीएलओ मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने व मृत मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष फोकस किया जाये। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ घर- घर जाकर सर्वे कर मतदाता सूची को शतप्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनायें। साथ ही मतदान केन्द्रों में बिजली, रैम्प आदि मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहे, इसके लिए बीएलओ अपने- अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उसका अवलोकन कर लें।