मतदाता जागरूकता हेतु प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई एवं कन्या नवीन स्कुलो में एसडीएम कार्यालय के आदेशानुसार भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों स्कुलो में क्विज, नारा लेखन , पोस्टर निर्माण , गीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कन्या नवीन स्कूल में कन्या शाला व कन्या नवीन की 32 छात्राओं ने सहभागिता की। बीटीआई स्कूल में भी अनेक छात्रो ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर एसडीएम सृष्टि जयंत देशमुख ने भी दोनों स्कुलो में जाकर प्रतियोगिताओं के आयोजन का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिये। इस अवसर पर बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, जयमोहन शर्मा, अर्चना दुबे, ज्योत्सना दुबे, इंद्रजीत ताराम , निर्मला पाराशर , के के राजोरिया, मनमोहन शर्मा, विनय शंकर शर्मा सहित एसडीएम कार्यालय से भी कर्मचारी मौजूद रहे। 26 मार्च को स्थानीय टीवीएन एवं एनपीएस स्कुलो में शहर की समस्त निजी संस्थाओं एवं 27 मार्च को शहर के शासकीय पीजी कालेज में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु उक्त प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।