मतदाता जागरूकता वाहन विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाताओं को कर रहा जागरूक
नरसिंहपुर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री दलीप कुमार के निर्देशन में जिले की विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन पहुंचकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक कर रहा है। मतदाता जागरूकता वाहनों पर एलईडी वॉल लगाई गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता संबंधी लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL