गाडरवारा। गत दिवस विधानसभा निर्वाचन की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन,  स्वीप प्रभारी व जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार के आदेशानुसार  एवं अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में  क्षेत्र के चीचली ब्लॉक के  ग्राम खेरुआ में  शासकीय हाई स्कूल  के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए मतदाताओ को प्रेरित किया। विद्यालय परिवार की छात्राओं कीर्ति रजक, हर्षिता पटेल, शोभा यादव, हिमांशु पटेल, पूनम कहार, कृष्णा विश्वकर्मा, वैष्णवी वर्मा, आराधना अहिरवार, प्रिया पटेल, राजकुमारी यादव, सानिया बी, प्रियंका यादव, चांदनी अहिरवार, साक्षी ठाकुर, नन्दिनी रजक, कामना अवस्थी, पार्वती रजक, फरहान खान, दिलशाद खान, विवेक विश्वकर्मा, अमित मेहरा, सौरभ मेहरा, यशवंत मेहरा, दुर्गेश वर्मा, अनमोल धारसे रामेश्वर कहार आदि ने प्राचार्य एम एल साहू, शिक्षकगण शिवकुमार पटेल, सुबोध पटेल, संगीता पटेल, शिवम कौरव, नवनीत त्रिवेदी, सुनील वर्मा एवं विजय कुमार नामदेव की प्रेरणा से रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता दी और वोट फ़ॉर लोकतंत्र की अवधारणा में सहयोग किया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL