मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को दिया प्रशिक्षण
गाडरवारा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा, नगर परिषद साईंखेड़ा, चीचली एवं सालीचौका की 17 जुलाई को मतगणना हेतु नियुक्त गणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों का प्रशिक्षण स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक नगरपालिका परिषद गाडरवारा , नगर परिषद साई खेडा एवं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नगरपरिषद सालीचौका एवं चीचली के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एसडीएम एवं नपा गाडरवारा की रिटर्निंग अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा ने पूरे समय उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने इस अवसर पर जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना में सावधानी एवं सतर्कता बेहद जरूरी है। ईवीएम से मतों की गणना में सतर्कता आवश्यक है। निर्वाचन कर्तव्य मत पत्रों की गणना में भी सावधानी जरूरी है जिससे कि त्रुटियों की गुंजाइश न रहे। उंन्होने मतगणना से जुड़े सभी कर्मचारियों को समय पर मतगणना के दिन उपस्थित होने की बात पर जोर दिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अनूप शर्मा, जयमोहन शर्मा, सुशील शर्मा, एन पी साहू, राजेश गुप्ता , संदीप स्थापक, चद्रकांत साहू, आनंद चौकसे, संतोष श्रीवास, मनीष शंकर तिवारी , संतोष कुमार कौरव , कमल किशोर कटारे, प्रशांत राय ने प्रोजेक्टर के जरिये ईवीएम से मतगणना एवं डाक मत पत्रों की गणना से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, निर्मल पटले , आकाश दहाड़े सहित समस्त गणना पर्यवेक्षको गणना सहायकों एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों की उपस्तिथी उल्लेखनोय रही।