मजदूरों को दिलाई मतदान की शपथ
गाडरवारा। गत दिवस विधानसभा निर्वाचन 2023व की स्वीप गतिविधि अंतर्गत एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के निर्देशन एवं नपा सीएमओ जयश्री चौहान के मार्गदर्शन में बस स्टैंड गाडरवारा पर असंगठित मजदूरों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नपा गाडरवारा के कर्मी सहित असंगठित मजदूर उपस्थित रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL