भीडभाड वाले क्षेत्रों में बनाए जा रहे पुलिस चैक पोस्ट
पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका की अभिनव पहल, जिले में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान, अनियंत्रित वाहन पार्किंग वाले स्थानों पर लगाए जा रहे डेलीनेटर, भीडभाड वाले क्षेत्रों में बनाए जा रहे पुलिस चैक पोस्ट।
अभियान का मुख्य उद्देश्य :- पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिला अंतर्गत मुख्य नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में घटित होने वालें अपराधों पर अुकंश लगाया जा सके।
अनियंत्रित वाहन पार्किंग वाले स्थानों पर लगाए जा रहे डेलीनेटर :- जिला अंतर्गत नरसिंहपुर गाडरवारा के मुख्य नगरीय क्षेत्र जिन स्थानों पर अनियंत्रित वाहन पार्किंग की जाती है एवं आमजनों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पडता है उन स्थानों पर डेलीनेटर लगाए जा रहे ताकि उक्त स्थानों पर वाहनों, हाथ ठेला लगाने वाले द्वारा व्यवस्थित पार्किंग की जा सके।
भीडभाड वाले क्षेत्रों में बनाए जा रहे पुलिस चैक पोस्ट :- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के मुख्य चौराहे एवं स्थान जिन पर अत्याधिक यातायात रहता है एवं जाम की स्थिति निर्मित होती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर पुलिस चैक पोस्ट लगाए जाकर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके।