भगवत गीता का संदेश देकर कर रहे कृष्ण भक्ति का प्रचार
गाडरवारा। नगर में इनदिनों इस्कॉन मंदिर उज्जैन से आये कृष्णभक्त सीतानाथ दास एवं श्यामवल्लभ जी जन जन से मिलकर श्रीमद भागवत गीता का प्रचार करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के संदेश को पहुंचाने का अनुपम कार्य कर रहे है । उनके द्वारा स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यनिक विद्यालय एवं ज्ञानसागर विद्यालय मनकवारा में जाकर छात्र छात्राओं को श्रीमद भगवत गीता से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में सदैव आगे बढ़ने के लिए गीता का ज्ञान जरूरी है। श्रीमद भगवत गीता के अध्ययन से बहुत ही अच्छी बातें सीखने को मिलती है। उल्लेखनीय है कि रात्रि के समय स्थानीय माहेश्वरी भवन में भी इस्कॉन मंदिर से आये लोगो द्वारा हरे रामा हरे कृष्णा भजन गाया जाता है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL