ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का हुआ समापन
गाडरवारा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए मिशन अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको के ब्लॉक स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षणो के दूसरे चरण का समापन बीते दिवस साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक में हो गया । बीते शुक्रवार को प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय चीचली मे एवं बीटीआई स्कूल गाडरवारा में अलग आयोजित कर शिक्षको को कार्यमुक्ति पत्र दिए गए । बीटीआई स्कूल के समापन कार्यक्रम में बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्राचार्य जयमोहन शर्मा, एपीसी चंदन शर्मा एवं डीआरजी भानु राजपूत, सुनील श्रीवास, देवेंद्र बसेडिया एबं हरगोविंद पटेल को बीआरसी स्टाफ ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर जयमोहन शर्मा एवं चंदन शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा प्रशिक्षण मे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर विशेष जोर दिया गया जो पहली एवं दूसरी के बच्चों की महती आवश्यकता है। बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक एवं योगेन्द्र झारिया ने प्रशिक्षण के आयोजन में सतत सहयोग हेतु सहयोगियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र बसेडिया ने किया। विदित हो कि प्रशिक्षण में साइखेड़ा ब्लॉक से 86 एवं चीचली ब्लॉक से 76 शिक्षको ने सहभागिता दी । चीचली ब्लॉक के प्रशिक्षण समापन में बीआरसी डी के पटैल, बीएसी अरुण दुबे, सत्यम ताम्रकार, संजय सोनी, अनूप पालीवाल सहित डीआरजी विनोद सोनी, अजय मेहरा, लेखराम गौतम एव मनीष नेमा का सहयोग उल्लेखनीय रहा।