ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बाल दिवस पर बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण
नरसिंहपुर। हर साल नेहरू जयंती को देश मे बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। गत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने एक बार फिर अपने सेवा भाव से गरीब जरूरतमंदन बच्चों के लिए कार्यक्रम किया। बाल दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला खपरी टोला ( खमरिया) स्थित में 32 गरीब जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया। बच्चों के बीच खेलकूद, प्रतियोगिता गीत गायन कविताओं का भी कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष कनछेदी पटेल,राजेन्द्र नेमा, मनीष साहू, पार्षद अस्सु नेमा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री संदीप मुदलियार, शाला प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका सहित कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की उपस्थित रही।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL