बोर्ड परीक्षाओं का शुभारंभ आज से
गाडरवारा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का शुभारंभ आज 17 फरवरी से हो रहा है। 17 फरवरी से 12 वी की वार्षिक परीक्षाएँ शुरू हो रही है एवं उसके एक दिन बाद 18 फरवरी से 10 वी की परीक्षाएँ शुरू होंगी। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के नेतृत्व में सोमवार को परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण हो चुका है। इस बार परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगी। परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले पर्यवेक्षको को परीक्षा शुरू होने के 1 घण्टे पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत नगर गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में 10 वी के 396 व 12 वी के 317 , आदर्श स्कूल में 10 वी के 296 एवं 12 वी के 335 , कन्या शाला में 10 वी के 331 एवं 12 वी के 263 , कन्या नवीन स्कूल में 10 वी के 305 एवं 12 वी के 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में ग्राम आमगांव छोटा , नांदनेर, बनवारी, तूमड़ा, पलोहाबड़ा, भटेरा, बम्होरी कला एवं साईखेड़ा तथा चीचली ब्लॉक अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, सुखाखेरी, कठौतिया, बारहाबड़ा, सालीचौका ,रायपुर,कल्याणपुर,खडई, सहावन एवं बसूरिया सहित चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत कौंडिया, बोहानी में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उल्लेखनीय है की कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छात्र छात्राओं को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र में उपस्तिथि के निर्दश दिए गए है।
केंद्र अध्य्क्षो ने लिया तैयारियो का जायजा
17 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर केंद्र अध्य्क्ष व सहायक केंद्र अध्य्क्ष ने परीक्षाओं की तैयारियो का जायजा अपने अपने केंद्रों पर लिया । उन्होंने पर्यवेक्षको की बैठक लेते हुए उनसे मंडल के निर्देश अनुसार परीक्षाओं को कराने के निर्देश दिए।