गाडरवारा। साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत नवसाक्षरों के बुनियादी साक्षरता के मूल्यांकन हेतु जिले सहित क्षेत्र के साईखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की शासकीय शालाओं में परीक्षा का आयोजन 26 मार्च शनिवार को 10 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। परीक्षा में नवसाक्षर, स्कूल ड्राफ् आउट सहित पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके ऐसे व्यक्ति शमिल हो सकते है जिनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है। परीक्षा 3 घण्टे की होगी । परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार आकर परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, सामाजिक संस्थाओं , स्काउट गाइड, अक्षरसाथी एवं जन अभियान परिषद का सहयोग लेने की बात जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशो में कही गई है। डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन, डीपीसी एस के कोष्ठी के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली परीक्षा में स्कुलो के प्रधानपाठको से सहयोग की अपेक्षा बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल एवं गिरीश पटैल ने जताई है।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL