बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन
गाडरवारा। गत दिवस साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत नवसाक्षरों के बुनियादी साक्षरता के मूल्यांकन हेतु जिले सहित क्षेत्र के साईखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की शासकीय शालाओं में परीक्षा का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक किया गया। विदित हो कि परीक्षा में नवसाक्षर, स्कूल ड्राफ् आउट सहित पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके ऐसे व्यक्ति शामिल हुए जिनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है। डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा साईंखेड़ा ब्लॉक के ग्राम उसराय, पिपरिया कलां, उड़नी, निमावर, तूमड़ा, जाइखेड़ा, झांझनखेडा , पिठवानी, मुंआर टोला, पारधी टोला, दहलवाड़ा, बोदरी, खुर्सीपार, खैरी पाली,रम्पुरा, झिरियामाता, बाँसखेड़ा, साईंखेड़ा में ख़िरकाटोला , बम्होरी खुर्द एवं गाडरवारा के शिवाजी , हनुमान, आज़ाद एवं पटैल वार्ड की शासकीय शालाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित की गई। इसके अलावा उक्त परीक्षा चीचली ब्लॉक में ग्राम रायपुर, खला,सेसा डाबर, उमरिया, हीरापुर, प्रेमपूर, डंगहा, गांगई, घोघरा,उमरिया, बसुरिया, खैरी टूडनी, कल्याणपुर, टेकापार, चारगांव कला, बगलई, खमरिया खेड़ा, आडेगांव खुर्द, पुआरिया, मानेगांव, कुकलोर, माल्हनबाड़ा , घघरोला, भिलमाढाना, तेन्दूखेड़ा,रीछई, बड़ागांव, कोटरी , हथनापुर, पटकुही, बाघाकुड़ी, बाढ़ई टोला के शासकीय स्कूलों में भी आयोजित की गई। चीचली ब्लॉक में कुल 378 एव साईंखेड़ा ब्लॉक में कुल 389 असाक्षरों को परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उल्लेखनोय है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, सामाजिक संस्थाओं , स्काउट गाइड, अक्षरसाथी एवं जन अभियान परिषद का सहयोग लिया गया। डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन, डीपीसी एस के कोष्ठी के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त परीक्षा की बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा , अरुण दुबे सहित जनशिक्षको ने सतत मॉनिटरिंग की।