बीपीएमयू बैठक में बीआरसी ने दिए निर्देश
गाडरवारा। जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीआरसी डी के पटेल ने प्रतिभा पर्व पर विस्तृत चर्चा, शाला में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालन, शाला भवन की स्वच्छता, पुताई पेंट कार्य, मध्यान्ह भोजन संबंधित खातों का अपडेशन कार्य, छात्रों की मैपिंग, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, शाला भवन की दीवार पर अधिकारियों के नंबर अंकित करवाना, व्हाट्सएप असेसमेंट एवम शाला दर्पण मॉनिटरिंग पर विस्तृत चर्चा की। बीएसी अरुण दुबे ने पढ़ना ,बढ़ना, नवसाक्षर अभियान पर तथा सत्यम ताम्रकार द्वारा रीडिंग केम्पेन चौदह सप्ताह संबंधी योजना पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा आगामी माह होने वाले प्रतिभा पर्व 2022 के स्वरूप, अंक विभाजन, बुकलेट वितरण तथा मूल्यांकन पर भी चर्चा की गई। बैठक में सत्यम ताम्रकार, दीपक श्रीवास्तव अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, संजय सोनी, हरिओम स्थापक, नेतराम कौरव, गोविंद ताम्रकार, बुलन्द कुशवाहा, कैलाश कहार की उपस्थिति रही।