गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा बीएसी संदीप स्थापक ने ग्राम बगदरा, जमाडा एवं नांदनेर में शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शालाओ में बच्चों व शिक्षको से चर्चा कर एफएलएन पाठ्यक्रम एवं  एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं पर हुए कार्य को देखा। उंन्होने युडाइस के कार्य को जल्दी पूर्ण करने एवं अर्धवार्षिक परीक्षा की बेहतर तैयारी के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री स्थापक ने स्टेट एजुकेशनल  सर्वे की पूर्व तैयारी के निर्देश भी सेम्पिल शालाओ में दिये। निरीक्षण के दौरान स्कूलो में  शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL