बीईओ के निरीक्षण दल ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
गाडरवारा। शुक्रवार को साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण की अगुवाई में बोर्ड परीक्षाओं हेतु गठित विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल ने नगर के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर हायर सेकंडरी परीक्षा का संचालन देखा। तत्संबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने गाडरवारा के बीटीआई, आदर्श, कन्या शाला व कन्या नवीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते केंद्रों पर जरूरी निर्देश दिये। टीम ने केंद्रों पर जाकर प्रत्येक कक्ष में जारी परीक्षा की व्यबस्थाये देखी। बीईओ की टीम में बीईओ प्रतापनारायण के अलावा बीआरसी गिरीश पटैल, सतीश शर्मा, अर्पणा ब्राउन व सतीश कौरव आदि शामिल रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL