बीईओ एवं संकुल प्राचार्य ने किया निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण एवं शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन गाडरवारा संकुल प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक ने संकुल की अधीनस्थ ग्राम बगदरा की शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ एवं प्राचार्य ने बगदरा के स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा द्वारा प्रदत्त राशि से स्थापित सोलर पैनल का भी अवलोकन करते हुए स्कूल में विद्युत व्यवस्था होने पर खुशी जाहिर की एवं इस कार्य मे सतत रूप से जुटे रहने के लिए माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता की सक्रियता की भी प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों से परीक्षा परिणाम तैयार करने संबंधी प्रगति की जानकारी भी ली। निरीक्षण के अवसर पर जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, प्रधानपाठक टीकाराम कोरी, राजेन्द्र गुप्ता, मदन गोपाल चौधरी,प्रकाश नामदेव, अनिल पटैल उपस्थित रहे।