बीआरसी एवं बीएसी ने किया निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस चीचली जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी डी के पटैल ने बीएसी अरुण दुबे के साथ जनशिक्षा केंद्र बारहाबड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला बारहाबड़ा, प्राथमिक शाला सुजानपुर एवं एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खैरी टूडनी का निरीक्षण किया। इस मौके पर उंन्होने शालाओं में बच्चों के शैक्षिक स्तर का जायजा लेते हुए दक्षता उन्नयन पाठ्यक्रम की अभ्यास पुस्तिकाओं को देखा एवं शाला परिसर में पर्याप्त साफ सफाई, बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार पीएम पोषण दिए जाने एवं पोर्टल पर प्रतिदिन फीडिंग किए जाने के निर्देश दिए
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL