बिरसा मुंडा जयंती का हुआ भव्य आयोजन
धरती आबा क्रांतिसूर्य महामानव भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर अंबेडकर भवन गाडरवारा में सर्व आदिवासी समाज तह. गाडरवारा द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें समस्त सगाजन एवं म.प्र.अजाक्स तहसील इकाई गाडरवारा, ब्लॉक इकाई साईंखेड़ा एवं चीचली के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य एवं बड़ी संख्या में सामाजिक जन व जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं , मातृशक्ति एवं छोटे-छोटे बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अवसर पर समस्त आगंतुक महानुभावों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी उनके समाज सेवा एवं संघर्ष के अच्छे कार्यों का उल्लेख करते हुए भगवान बिरसा मुंडा जी की विचारधारा को समाज एवं जन जन तक पहुंचाने हेतु संकल्प लिया।
उक्त अवसर पर छात्राओं द्वारा आदिवासी वेशभूषा में पारंपरिक आदिवासी नृत्य, गायन एवं इत्यादि गतिविधियों का आकर्षक प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम उपरांत आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान संतोष कुबरे शिक्षक को अजाक्स तहसील इकाई गाडरवारा में उपाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में संतोष कुबरे,मदन सिंह ठाकुर, संतोष कुमार ठाकुर,डी.सी ठाकुर, रामशंकर ठाकुर राजू,ठाकुर,राघवेंद्र चौधरी,बंशीलाल अहिरवार (अजाक्स),मलखान मेहरा, श्रवण कुमार ठाकुर मानक लाल अहिरवार, राजू वरकडे,राजकुमार ठाकुर, मनोज कुमार ,सुनील अचलिया,गंगाराम कुमरे, बलीराम अहिरवार,कौशल कुमार ठाकुर, आशीष ठाकुर, शशि भूषण सिंह ठाकुर,उमेद अहिरवार, चंचल कोरी (पार्षद), जयराम वरकडे,बंशीलाल भन्नारिया, पीयूष ठाकुर,पंकज ठाकुर श्रीमती रुकमणी ठाकुर, श्रीमती रेखा राय,श्रीमती चंद्रकांति मेहरा, श्रीमती सरोज बाला कुबरे मुद्रिका धुर्वे प्रगति धुर्बे आशा धुर्वे, सोनम ठाकुर,पलक ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।