बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला के चयन हेतु परीक्षा 27 अप्रेल को
गाडरवारा। एनटीपीसी द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश में 9 मई से प्रस्तावित 1 माह की पूर्ण आवासीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन शासकीय शालाओ में अध्ययनरत 5 वी की छात्राओं हेतु किया जा रहा है। कार्यशाला में छात्राओं के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 10 वजे तक क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत साईंखेड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय, बनवारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गाडरवारा के कन्या नवीन विद्यालय सहित चीचली ब्लॉक के चीचली में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सालीचौका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं करपगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्राओं को स्कूल के प्रधानपाठक के जरिये 25 अप्रैल तक संबंधित बीआरसी कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा। उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में छात्राओं को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, पर्यावरण , कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।इसके अलावा स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, आत्मरक्षा, बेहतर संवाद, ,पारिवारिक संबंधों की महत्ता, संवेदना , योगा , साइबर सुरक्षा सहित खेलकूद, गायन, वादन, नाटक , पेंटिंग एवं हस्तशिल्प आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यशाला के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवं डीपीसी एस के कोसठी द्वारा जारी आदेश के पालन में बीआरसी डी के पटेल, गिरीश पटेल ने समस्त क्षेत्रीय प्रधानपाठको से अधिक से अधिक 5 वी में अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन फार्म भरवाने की अपील की है।