बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला के चयन हेतु परीक्षा आयोजित
गाडरवारा। एनटीपीसी द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश में 9 मई से प्रस्तावित 1 माह की पूर्ण आवासीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन शासकीय शालाओ में अध्ययनरत 5 वी की छात्राओं हेतु किया जा रहा है। कार्यशाला में छात्राओं के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन गत दिवस सुबह 8 बजे से 10 वजे तक क्षेत्र के चयनित परीक्षा केंद्रों में किया गया। परीक्षा में साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत साईंखेड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय मे 20, बनवारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 33 एवं गाडरवारा के कन्या नवीन विद्यालय में 23 छात्राएँ उपस्थित रही। इसके अलावा चीचली ब्लॉक के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 1, सालीचौका के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 एवं करपगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 25 छात्राएँ शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में छात्राओं को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, पर्यावरण , कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।इसके अलावा स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, आत्मरक्षा, बेहतर संवाद, ,पारिवारिक संबंधों की महत्ता, संवेदना , योगा , साइबर सुरक्षा सहित खेलकूद, गायन, वादन, नाटक , पेंटिंग एवं हस्तशिल्प आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। परीक्षा के आयोजन में बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, प्राचार्य आरती पाठक, प्रतुल इंदुरख्या, एम एल साहू, धर्मेन्द्र वर्मा, आनंद चौकसे ,बीआरसी डी के पटैल, संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा सहित अन्य का सहयोग उल्लेखनीय रहा।