बालिका कार्यशाला के लिए बसों से छात्राएँ रवाना
गाडरवारा। बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी में 9 मई से शुरू होने वाली एक माह की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में शामिल होने के लिए गत दिवस साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की छात्राएं अलग अलग स्थानों से बसों द्वारा एनटीपीसी रवाना हुई। विदित हो कि उक्त कार्यशाला में जिले से 27 अप्रेल को हुई परीक्षा में चयनित 5 वी कक्षा की 120 बालिकाएं शिविर में शामिल होकर विभिन्न प्रशिक्षण लेंगी। साईंखेड़ा में एनटीपीसी की बसों से छात्राओं को छोड़ने शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी, अनुरुद्ध अवस्थी सहित अन्य सक्रिय रहे। इसके अलावा चीचली ब्लॉक में भी शिक्षको एवं परिजनों ने बालिकाओं को बस से रवाना किया।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL