गाडरवारा। सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की जयंती क्षेत्र की शालाओं में बालदिवस के रूप में मनाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत सीएम राईज विद्यालय,  खमरिया, बम्होरी कला, खकरिया, बगदरा, मिढवानी, पाली, किसानी पूर्व मा शाला, डोलाबाबा,सुपाड़ी,देवरी,बनवारी, चिरहकलां, पीठवानी, तूमड़ा, ख़िरका साइखेड़ा, प्राथमिक बालक साइखेड़ा, बोदरी , धोखेड़ा, कामती , बेलखेड़ी , टाउन गाडरवारा, भटेरा एवं चीचली ब्लॉक अंतर्गत  नरसरा,चोर बरहटा, छेना कछार बी, पनारी,कन्या चीचली  सलगापुर, टेकापार, रायपुर, पोंडी, डंगहा, डोंगराखोह, कठोतिया, पचामा, नोनिया कछार, हीरापुर, दहलबाड़ा, सेसा डाबर,रहमा, पनारी, सहावन , खमरिया, भटरा, कुडारी,ढाना आदि शालाओं मे नेहरू जी के  तेलचित्र पर शिक्षको एवं बच्चों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बालमेलों का भी आयोजन अनेक शालाओं में किया गया। बालमेलों में बच्चों ने फल, सब्जियों, किराना सामग्री एवं व्यंजनों के स्टॉल लगाए । बालदिवस पर शिक्षको ने छात्र छात्राओं को पंडित नेहरू जी की जीवनी से जुड़ी जानकारियां दी।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL